
Moto G85 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। यह फोन लॉन्च से पहले कंपनी की साइट पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटो जी85 5जी फोन 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
Motorola India ने Moto G85 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 10 जुलाई को भारत में लॉन्च करा जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी की साइट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन का लुक और फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Cobalt Blue, Urban Grey और Olive Green में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 2 साल का एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले में मैक्सिमम ब्राइटनेस 1600 nits की होगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज व 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिल सकते हैं। पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिलती है। इसके बैक पर विगन लैदर फिनिश मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें OIS सपोर्ट मौजूद है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन को आप Flipkart के जरिए खरीदे जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language