comscore

Moto G54 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Moto G54 5G स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 12GB तक RAM के साथ 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है। इसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Sep 06, 2023, 12:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto G54 5G स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिल रहा है।
  • हैंडसेट 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
  • फोन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G54 5G भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। मोटोरोला का यह 5G फोन लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसमें 12GB तक RAM के साथ 6000mAh बैटरी दी है। डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। फोन में सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो इस सेगमेंट के अन्य फोन्स में अभी तक उपलब्ध नहीं थे। फोन की कीमत, सेल डेट और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Moto G54 5G price in India

मोटोरोला के इस नए 5G फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू है। 12GB RAM और 256 स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

इसकी सेल Flipkart पर 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल के तहत पर फोन पर ICICI बैंक पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है कि सेल में फोन को 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा

Moto G54 5G Specification

  • 6.5 इंच का डिस्प्ले
  • 50MP मेन कैमरा
  • 6000mAh बैटरी
  • Android 13
  • Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर

Moto G54 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट को 3D Acrylic Glass डिजाइन के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी है।

कैसा है फोन का कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP मेक्रो विजन के साथ डेप्थ कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कैमरा मिल रहा है। फोन Dolby Atmos के साथ स्पीरियो स्पीकर्स से लैस है। फोन Android 13 पर रन करता है।

फोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए यह IP52 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।