
Lava Yuva 3 भारतीय बाजार में आने वाला है। इस डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया गया है। अब अपकमिंग मोबाइल फोन को शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसकी स्टोरेज का पता चला है। हालांकि, अमेजन की लिस्टिंग से स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले लावा यूवा 3 प्रो को भारत में पेश किया गया था। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है।
अमेजन पर एक्टिव लाइव पेज के अनुसार, Lava Yuva 3 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन 64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। न ही लॉन्च डेट का जिक्र किया गया है।
हालियां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग लावा यूवा 3 में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। इसमें मिड रेंज का प्रोसेसर और 4GB रैम दी जा सकती है। साथ ही, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अभी तक यूवा 3 की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। माना जा रहा है कि इस डिवाइस को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार से कम होने की उम्मीद है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद मिलेगी।
लावा यूवा 3 प्रो 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ UNISOC T616 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
बेहतर व्यूइंग के लिए लावा यूवा 3 प्रो में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। पावर के लिए मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language