comscore

Lava Yuva 3 लॉन्च से पहले Amazon पर हुआ लिस्ट, बड़ी स्टोरेज के साथ देगा दस्तक

Lava Yuva 3 लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे फोन की स्टोरेज का पता चला है, लेकिन लिस्टिंग से इसके अन्य फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 01, 2024, 09:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Yuva 3 भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • इस फोन को Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है।
  • लिस्टिंग से डिवाइस की स्टोरेज की जानकारी मिली है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Yuva 3 भारतीय बाजार में आने वाला है। इस डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया गया है। अब अपकमिंग मोबाइल फोन को शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसकी स्टोरेज का पता चला है। हालांकि, अमेजन की लिस्टिंग से स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले लावा यूवा 3 प्रो को भारत में पेश किया गया था। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है। news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां

मिलेगी 128GB स्टोरेज

अमेजन पर एक्टिव लाइव पेज के अनुसार, Lava Yuva 3 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन 64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। न ही लॉन्च डेट का जिक्र किया गया है। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

news और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक

मिल सकते हैं ये फीचर्स

हालियां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग लावा यूवा 3 में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। इसमें मिड रेंज का प्रोसेसर और 4GB रैम दी जा सकती है। साथ ही, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अभी तक यूवा 3 की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। माना जा रहा है कि इस डिवाइस को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार से कम होने की उम्मीद है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद मिलेगी।

लावा यूवा 3 प्रो की डिटेल

लावा यूवा 3 प्रो 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ UNISOC T616 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

बेहतर व्यूइंग के लिए लावा यूवा 3 प्रो में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। पावर के लिए मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।