Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 27, 2024, 12:59 PM (IST)
Lava Yuva 2 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। Yuva Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन में बड़े डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। लावा के इस स्मार्टफोन में 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। फोन का डिजाइन भी यूनिक है। बैक साइड में कैमरा के आसपास नोटिफिकेशन लाइट मिल रही है। ऐप और सिस्टम नोटिफिकेशन, कॉल आदि आने पर यह लाइट जलेगी। इस फीचर के साथ आने वाला यह सेगमेंट का पहला फोन है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Lava Probuds Aria 911 को मात्र 21 रुपये में खरीदने का मौका, देसी ब्रांड का दिवाली ऑफर
Lava Yuva 2 5G स्मार्टफोन को भारत में 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Marble Black और Marble White शामिल हैं। फोन को भारत में स्थित रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां
लावा के इस नए 5G स्मार्टफोन में Octa-core 6nm UNISOC T760 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB LPDDR4x RAM के साथ 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका
यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड णें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का रियर कैमरा और 2MP AI कैमरा मिलता है। मेन कैमरा का अपर्चर f/1.8 है। फोन के बैक साइड में LED फ्लैश दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक और FM रेडियो के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
इसके अलावा, यह हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 18W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।