Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 09, 2025, 01:10 PM (IST)
Lava Storm Play और Storm Lite की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म करने के बाद अब कंपनी ने इन स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ये दोनों ही कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन होंगे। इन स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन का पूरा लुक लॉन्च से पहले सामने आ चुका है। इसके अलावा, फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हो गए हैं। ये दोनों ही फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस होंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo Y400 Pro 5G को केवल 1,344 महीना देकर लाएं घर, यहां से खरीदने पर होगा बहुत फायदा
कंपनी ने Lava Storm Play और Storm Lite को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon लाइव कर दी है। इस माइक्रोसाइट के जरिए कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। ये फोन भारत में 13 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। इसे आप Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। और पढें: Vivo X200 पर दिल खुश करने वाली Deal, 5500 के डिस्काउंट पर मिल रहा धांसू फीचर्स वाला 5G फोन
अमेजन पर Lava Storm Play और Storm Lite फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। लिस्टिंग के जरिए फोन के डिजाइन की जानकारी मिल चुकी है। Lava Storm Play फोन के बैक पर अलग तरह का डिजाइन देखने को मिला है। फोन में दो रिंग के अंदर डुअल रियर कैमरा सेंसर मिलते हैं। नीचे वाले कैमरा रिंग में ग्रे हॉरिजॉन्टल लाइन स्ट्राइप देखने को मिलती है, जिसमें LED फ्लैश को जगह दी गई है। यह फोन ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया जाएगा।
वहीं, दूसरा Lava Storm Lite फोन के बैक पर बेसिक डिजाइन दिया गया है। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसमें दो कैमरा सेंसर मिलते हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, लावा के दोनों ही फोन में कंपनी 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा देगी, जिसकी जानकारी अमेजन लिस्टिंग के जरिए ही सामने आ चुकी है। अन्य फीचर्स की जानकारी लॉन्च के वक्त रिवील हो जाएगी।