
Lava Blaze 5G को पिछले साल लॉन्च किया गया था। वहीं, अब भारत में इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नए 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इससे पहले इसका 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ही खरीद के लिए उपलब्ध था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Lava के इस सस्ते 5G फोन में 90Hz डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Lava Blaze 5G के नए 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये तय की है। जैसे कि हमने बताया इससे पहले इस फोन को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। इस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में Glass Blue और Glass Green कलर ऑप्शन मिलते हैं।
फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन Widevine L1 को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ फोन में अब 6GB तक RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Lava Blaze 5G फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। बाकी कैमरा सेटअप में डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए 2k फॉरमेट में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Lava Blaze 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए wifi, Bluetooth, GPS और USB टाइप-सी फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language