
Lava Blaze 2 Pro 4G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 50MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। यह डिवाइस मिड रेंज में Redmi, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। इससे पहले Lava ने इस साल अप्रैल में Lava Blaze 2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस फोन की कीमत 9 हजार से कम है और इसमें वर्चुअल रैम और Unisoc चिपसेट जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।
Lava Blaze 2 Pro में 6.5 इंच का आईपीएस LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 720 × 1600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल डेंसिटी 269ppi है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में UNISOC T616 के साथ Mali G57 GPU दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में वर्चुअल रैम के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 12 पर काम करता है।
लावा के नए स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
Lava Blaze 2 Pro स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
लावा प्लेज 2 प्रो की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में केवल 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने इस वर्ष मई में Agni 2 5G को भारत में पेश किया था। इस फोन का प्राइस 21,999 रुपये है। फोन में Dimensity 7050 चिपसेट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
5G हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसमें वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस, ब्लूटूथ और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language