इंडियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने पिछले कई महीनों से चर्चा में बने Lava Agni 2 5G डिवाइस को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए मोबाइल का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसके रियर-पैनल में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। अब प्रमुख फीचर की बात करें, तो हैंडसेट में कर्व्ड 3D डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में 50MP कैमरा से लेकर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर तक दिया गया है। Also Read - जल्द आ रहा है Lava Agni 2, 50MP कैमरा समेत होंगे ये फीचर
Introducing AGNI 2 with India’s First MediaTek Dimensity 7050 Processor*. Also Read - Lava Agni 2 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 8GB RAM के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
Sale Starts 24th May, 10 AM
Special Offer Price ₹19,999/- ***T&C Apply
**Flat ₹2000 off on all major bank’s credit/debit cards and EMI transactions.#AGNI2 #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/cHKi2WJeVS— Lava Mobiles (@LavaMobile) May 16, 2023
Lava Agni 2 Specifications
- कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
- MediaTek Dimensity 7050
- 8GB RAM
- 256GB इंटरनल स्टोरेज
- 50MP कैमरा
- 16MP सेल्फी कैमरा
- 4700mAh बैटरी
- 66W फास्ट चार्जिंग
- Android 13
लावा का नया स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD + कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और कलर डेप्थ 1.07 बिलियन है। इसकी स्क्रीन को HDR, HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट मिला है। पावर के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ-साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। खास बात यह है कि इसकी रैम व स्टोरेज दोनों को ही एक्सटेंड किया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन लेंस 1.0माइक्रॉन पिक्सल सेंसर है, जो ज्यादा लाइट कैप्चर करता है। जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में हीटिंग की समस्या का खत्म करने के लिए Vapor Chamber कूलिंग तकनीक का सपोर्ट मिलता है।
बैटरी डिटेल
लावा अग्नी 2 स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी के साथ आता है। इसको 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। साथ ही, मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
कितनी है नए फोन की कीमत
Lava Agni 2 स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद ग्राहक इसे केवल 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, इस हैंडसेट की सेल 24 मई सुबह 10 बजे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर शुरू होगी।
Lava Agni की कीमत और स्पेसिफिकेशन
लावा अग्नी के पहले वर्जन की कीमत 17,999 रुपये है। इस मोबाइल को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसमें स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
बेहतर व्यूइंग के लिए डिवाइस में 6.78 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, यह हैंडसेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।