
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा (Lava) ने पिछले साल अपना दूसरा 5G स्मार्टफोन Lava Blaze लॉन्च किया था। अब कंपनी इस साल अपने तीसरे 5जी डिवाइस Lava Agni 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी फोन के लगभग सभी फीचर सामने आ चुके हैं। अब चिप मेकर कंपनी MediaTek ने इसके प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है।
चिप मेकर कंपनी MediaTek ने मंगलवार को Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलने की पुष्टि कर दी है। साथ ही, कंपनी ने लावा के साथ पार्टनरशिप का भी ऐलान कर दिया है।
Get ready for the unveiling of the powerful MediaTek Dimensity 7050 chipset in India to feature in the Lava Agni 2 5G smartphone.#MediaTek #LavaMobiles #PoweredByMediaTek #Agni2 #ExpectIncredible #MediaTekDimensity #MediaTekDimensity7050 @LavaMobile pic.twitter.com/Lipst6WbXt
Lava के सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज, फीचर्स हैं दमदारयहां भी पढ़ें— MediaTek India (@MediaTekIndia) May 2, 2023
कंपनी के लेटेस्ट प्रोसेसर Dimensity 7050 की खूबी है कि यह 200MP की फोटोज, 4K एचडीआर वीडियो के साथ-साथ Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ, GNSS और FDD+TDD जैसे कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, चिपसेट के आने से फोन की बैटरी की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।
मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकु जैन ने कहा कि कंपनी भारत में OEMs के साथ मिलकर काम करेगी। इससे देश में टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि स्मार्टफोन्स में नई चिपसेट आने से परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, लावा अग्नी 2 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। शानदार फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
लावा का अपकमिंग फोन 5000mAh की जंबो बैटरी से लैस हो सकता है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
Lava Agni 2 की ऑफिशियल लॉन्चिंग और कीमत का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। मगर, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी और इसे जल्द पेश किया जा सकता है।
बता दें कि लावा ने पिछले महीने Lava Blaze 2 को भारतीय बाजार में उतारा था। इस डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो यह मोबाइल 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर सहित 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है।
फोटो खींचने के लिए ब्लेज 2 में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो AI तकनीक से लैस है। इसके साथ ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
लावा ब्लेज 2 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसको Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट भी मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language