
itel ZENO 5G+ फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट AI स्मार्टफोन है। फोन में Real 5G+ AI फीचर्स दिए गए हैं, जो कि अल्ट्रा-फास्ट 5G कनेक्टिविटी, एआई टूल्स जैसे Ask AI, Translator, Text Generator, Grammar Check, and Smart Summarization से लैस है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने itel ZENO 5G+ फोन को 10,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन व 1000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट मिल रहा है। फोन की सेल Amazon पर 10 जून दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है।
The Zeno universe is all set to welcome its smartest upgrade ever!!🔥
Presenting Zeno 5G, with blazing-fast 5G connectivity, stunning design, and next-gen power. It’s not just a 5G smartphone, it’s a genius that’s born to lead.⚡️
Zeno 5G | Exclusively on Amazon
Launching on… pic.twitter.com/F1WIDIBjQb
— itel India (@itel_india) June 9, 2025
-6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर
-4GB RAM व 128GB स्टोरेज
-50MP का AI रियर कैमरा
-8MP का फ्रंट कैमरा
-IP54 रेटिंग
-5000mAh बैटरी
-AIVANA पर्सनल AI असिस्टेंट
फीचर्स की बात करें, तो itel ZENO 5G+ फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM व 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का AI रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में AIVANA मिलता है, जो कि आपका पर्सनल AI असिस्टेंट होगा। इस एआई के जरिए आप कई टूल्स को एक्सेस कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language