comscore

itel Zeno 10: 6000 रुपये से कम की कीमत में आ रहा धांसू फोन, Amazon पर हुआ लिस्ट

Itel Zeno 10 फोन Amazon पर लिस्ट हो चुका है। यह यूनिक डिजाइन के साथ आने वाला किफायती फोन होगा। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2024, 09:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel Zeno 10 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव कर दी गई है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन का धांसू डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिली है। फोन के बैक में स्टाइलिश पैटर्न डिजाइन दिया जाएगा, जो कि इस फोन की सबसे बड़ी खूबी होगी। डिजाइन के अलावा, फोन की कीमत भी काफी खास होने वाली है। लॉन्च से पहले अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की कीमत भी रिवील कर दी गई है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: केवल 949 रुपये महीने के खर्च पर मिल रहा iQOO का धाकड़ फोन, अभी खरीदने का सही समय

itel Zeno 10 लॉन्च डेट

कंपनी ने itel Zeno 10 फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव कर दी है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए रिवील किया गया है कि यह फोन भारत में अगले साल जनवरी 2025 में लॉन्च होगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। news और पढें: Best Tablets under 20000: स्टडी से लेकर ऑफिस तक के काम करने वाले तगड़े टैब, कीमत 20 हजार से कम

itel Zeno 10 की कीमत

जैसे कि हमने बताया अमेजन पर फोन का डिजाइन, कुछ प्रमुख फीचर्स और कीमत लिस्ट हो चुकी है। लिस्टिंग की मानें, तो कंपनी इस फोन को Rs 5,xxx की कीमत में लॉन्च करेगी। ऐसे में साफ पता चलता है कि इस फोन की कीमत 6000 रुपये से कम होगी।

itel Zeno 10 फीचर्स

फोन के बैक पर Zenithal डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। साथ ही फोन में एक बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन मिलेगा। इस फोन में आईफोन जैसा डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर भी देखा जा सकता है।

टीजर पोस्टर्स के जरिए जानकारी दी गई है कि यह फोन मल्टीटास्किंग में बेस्ट होगा और इसकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त रहने वाली है। इसके अलावा, अभी फिलहाल फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।