15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

itel P55T फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, दाम 9000 से कम

Itel P55T फोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की सेल Flipkart पर शुरू हो चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 50MP बैक और 6000mAh जंबो बैटरी मिलती है। जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 28, 2024, 03:37 PM IST

itel P55T

Story Highlights

  • itel P55T फोन भारत में लॉन्च हो गया है
  • फोन में 6000mAh जंबो बैटरी मिलती है
  • फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है

Itel P55T फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जिसे कंपनी ने 9000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो आईटेल के इस फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन UniSoC T606 प्रोसेसर से लै है, जिसके साथ 4GB RAM और 8GB की वर्चु्अल RAM मौजूद है। यह फोन Android 14 (Go Edition) पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 6000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी।

itel P55T Price in India

कंपनी ने itel P55T स्मार्टफोन को 8,199 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल का है। इस फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1500 रुपये का ऑफ मिल रहा है। फोन में Brilliant Gold, Aurora Blue और Astral Black कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।

itel P55T Specifications

-6.56 इंच डिस्प्ले

-UniSoC T606 प्रोसेसर

-4GB RAM

-8GB वर्चुअल RAM

-128GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-8MP सेल्फी कैमरा

-6000mAh बैटरी

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो itel P55T फोन में 6.56 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन UniSoC T606 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM मिलती है। स्टोरेज 128GB तक की है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज बढ़ा दी जा सकती है।

TRENDING NOW

कैमरा और प्रोसेसर

फोटोग्राफी के लिए आईटेल पी55टी स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ AI लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन के साथ धाकड़ बैटरी दी गई है। यह बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो पोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language