03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

itel P40 फोन 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7,999 से भी कम

Itel P40 कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो आज भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 16, 2023, 04:42 PM IST

itel P40

Story Highlights

  • itel P40 फोन में मिलती है 6000mAh की बैटरी
  • फोन की रैम को 7GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है
  • फोन में मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन

itel कंपनी ने आज अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम itel P40 है। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये भी कम है। हालांकि, भले ही इस फोन का दाम कम हो, लेकिन फोन के फीचर्स एक नंबर है। कंपनी ने फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। इसके साथ 6.6-inch बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

itel P40 Prices In India and Availability

कंपनी ने itel P40 स्मार्टफोन की कीमत महज 7,699 रुपये सेट की है। फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जो हैं- Force Black, Dreamy Blue और Luxurious Gold। कंपनी फोन के साथ 12 महीने तक की वॉरंटी दे रही है। साथ ही में वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी।

 

itel P40 Specifications

-6.6-inch HD+IPS Waterdrop डिस्प्ले

-SC9863A प्रोसेसर

-Android 12 Go edition

-13MP AI डुअल कैमरा

-6000mAh

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आईटेल पी40 स्मार्टफोन में 6.6-inch HD+IPS Waterdrop डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ तीन वेरिएंट्स मिलेंगे। एक 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 64GB स्टोरेज और 7GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट। यह फोन Android 12 Go edition पर काम करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP AI डुअल कैमरा दिया गया है। इसके साथ डुअल फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी ताकतवर बैटरी है। कंपनी ने फोन में 6000mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक का अल्ट्रा-लॉन्ग स्टैंडबाय या 32 घंटे कॉलिंग प्रोवाइड करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

itel

Select Language