comscore

itel City 100 फोन 5200mAh जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8000 से कम

Itel City 100 भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 8000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है, जिसके साथ Magnetic Speaker फ्री मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Jul 06, 2025, 03:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel City 100 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5200mAh की है। अगर आप सस्ते में नया फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। news और पढें: itel Rhythm Echo बड्स 10mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

itel City 100 price and availability

कंपनी ने itel City 100 को 7599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन में Fairy Purple, Navy Blue और Pure Titanium कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस फोन को आप ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन के साथ मैग्नेटिक स्पीकर फ्री दे ही है, जिसकी कीमत 2999 रुपये हैं। news और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स

itel City 100 Specifications

itel City 100 फोन में 6.75 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में 700 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 128GB की है। यह फोन Android 14 बेस्ड Aivana 3.0 पर काम करता है। फोन में कई एआई फीचर्स मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।