
Itel A95 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Itel A95 5G फोन को भारत में 9,599 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह दाम फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन में ब्लैक, गोल्ड और मिंट कलर ऑप्शन मिलते हैं।
-6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर
-6GB RAM + 128GB स्टोरेज
-Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-10W चार्जिंग सपोर्ट
– IP54 रेटिंग
फीचर्स की बात करें, तो आईटेल के फोन में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। साथ ही फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। यह बजट फोन यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language