Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2025, 09:59 AM (IST)
itel A90 का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। इस डिवाइस को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि फोन की बॉडी बहुत मजबूत है, जो गिरने पर भी डैमेज नहीं होगी। इसको IP54 की रेटिंग दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में HD+ डिस्प्ले और डीटीएस साउंड का सपोर्ट मिलता है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं इस लिमिटेड एडिशन के फीचर्स और कीमत… और पढें: itel Rhythm Echo बड्स 10mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
itel A90 के लिमिटेड एडिशन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 180 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 480 निट्स है। इस फोन में फास्ट वर्किंग के लिए UNISOC T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Mali-G57 MP1 GPU दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ 4GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम मिलती है। इसको एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसको MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ-साथ 3पी प्रोटेक्शन और IP54 की रेटिंग दी गई है। और पढें: Itel Zeno 20 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 6000 से कम
यह स्मार्टफोन Android 14 Go Edition पर काम करता है। इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ Dynamic Bar भी मिलता है।
itel A90 Limited Edition की कीमत 7299 रुपये रखी गई है। इस दाम में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह Space Titanium, Starlit Black और Aurora Blue कलर में अवेलेबल है। इसे खरीदने पर 100 दिन की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।
बता दें कि itel ने इस साल मई में itel A90 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,099 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है।