24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z9x 5G की आ गई लॉन्च डेट, टीजर में दिखी पहली झलक

IQOO Z9x 5G स्मार्टफोन की भारतीय लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब यह भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। स्मार्टफोन का टीजर भी आ गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 06, 2024, 12:18 PM IST

iQOO Z9x 5G

Story Highlights

  • iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन की भारतीय लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब यह भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। स्मार्टफोन का टीजर भी आ गया है।

iQOO Z9x 5G जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने अपकमिंग फोन का पहला टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर के साथ-साथ इस आने वाले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी बता दी गई है। स्मार्टफोन को इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। आइये, स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और सभी डिटेल जानने के लिए आगे बढ़ें।

iQOO Z9x 5G Launch Date in India

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए माइक्रो वेबसाइट अमेजन पर लाइव कर दी गई है। इस स्मार्टफोन को 16 मई, 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा

वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के लिए साथ आएगा। कंपनी द्नारा शेयर किए गए टीजर में स्मार्टफोन ग्रीन कलर ऑप्शन में दिखा है। यह कन्फर्म हो गया है कि फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में पीछे की तरफ नीचे iQOO की ब्रांडिंग की गई है।

उम्मीद की जा रही है कि यह iQOO Z Series का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। कुछ समय पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर हैंडसेट का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है, जिसके अनुसार यह फोन Vivo T3x 5G जैसा होगा।

टीजर में दिखा फोन iQOO Z9x 5G के चीनी वेरिएंट जैसा लग रहा है। इससे लग रहा है कि डिजाइन के अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स भी काफी हद तक चीनी वेरिएंट के समान होंगे।

फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के चीनी वेरिएंट में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120HZ है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 2408 × 1080, पीक ब्राइटनेस 1000 nit है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

स्मार्टफोन 12GB तक RAM के साथ आता है। फोन में 256GB तक इँटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन माइक्रो एसडी कार्ड से लैस है। यह Android 14 पर रन करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का ब्लर लैंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language