
iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने मार्च में iQOO Z7 5G को पेश किया था। इसमें Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 64MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी दी गई है। अब iQOO India के CEO nipun Marya ने iQOO Z7 Pro की लॉन्चिंग को टीज किया है। CEO ने टीजर इमेज शेयर करके फोन के डिजाइन का खुलासा किया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Nipun Marya ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके iQOO Z7 Pro की लॉन्चिंग को टीज किया है। उन्होंने फोन के फ्रंट की फोटो भी शेयर की है। साथ ही, यह भी खुलासा किया है कि फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। टीजर इमेज पर Coming Soon लिखा है। अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, टीजर रिलीज से उम्मीद लगाई जी रही है कि कंपनी फोन को अगस्त में लॉन्च कर सकती है।
On to the next ‘curve’ of Questing… #iQOOZ7Pro #ComingSoon #iQOO pic.twitter.com/ZFIHKbpwB8
— Nipun Marya (@nipunmarya) July 24, 2023
फोन की फोटो से साफ समझ आ रहा है कि इसमें सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में पंच होल कटआउट मिल रहा है।
फीचर्स की बात करें तो फोन को Geekbench पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में octa-core Snapdragon 782G प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह भी बताया गया है कि हैंडसेट 12GB तक RAM से लैस होगा। फोन Android 13 पर बेस्ड Funtounch OS 13 Skin पर रन करेगा।
इसके अलावा, स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य कई जानकारियां शेयर कर सकते हैं।
iQOO Z7 5G की बात करें तो इसके चीनी वेरिएंट से अलग भारतीय मॉडल में कई खास फीचर्स मिलते हैं। फोन 6.38 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में octa-core Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64MP का मेन और 2MP का दूसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO Z7 5G में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन 8GB वर्चुअल रैम और 3.55mm के हेडफोन जैक से लैस है। प्रो वेरिएंट में इससे बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language