iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन काफी हद तक मार्च महीने में लॉन्च हुए iQOO Z7 5G स्मार्टफोन के समान ही है। दोनों फोन में केवल प्रोसेसर अलग हैं। नए आइकू जेड7एस 5जी फोन लॉन्च के तुरंत बाद ही कंपनी ने मौजूदा आइकू जेड7 5जी फोन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आमतौर पर नए फोन की लॉन्चिंग के बाद कंपनी मौजूदा फोन की कीमत कम कर देती हैं, लेकिन इस बार फोन की कीमत बढ़ा दी गई हैं। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स। Also Read - 4500mAh बैटरी और 64MP कैमरे के साथ आया iQOO Z7s, देखें फर्स्ट लुक और टॉप फीचर्स
iQOO Z7 5G Price Hike in India
कंपनी ने मार्च महीने में iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। इसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये थी। वहीं, इसका एक 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत पहले 19,999 रुपये थी। वहीं, अब लॉन्च के 2 महीनों के अंदर ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमतों में 4,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। 6GB RAM वेरिएंट को अब 3000 रुपये महंगा कर दिया गया है, जिसके बाद इसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये बढ़तक 23,999 रुपये हो गई है। यह कीमत कंपनी की साइट पर लाइव हो चुकी हैं। Also Read - iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
iQOO Z7s Price in India
iQOO Z7s स्मार्टफोन के भारत में दो वेरिएंट आए हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आया है। इनकी कीमत क्रमश: 18,999 रुपये और 19,999 रुपये हैं। Also Read - 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO Z7 5G हुआ लॉन्च, तस्वीरों में देखें डिवाइस का शानदार लुक
iQOO Z7 5G Specifications
इस फोन में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 920 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर iQOO Z7s 5G में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। जेड7 में 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में 4,500mAh की बैटरी और USB Type C 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
आईकू का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके बैक में 64MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में इसके अलावा 2MP का प्रोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।