25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z7 Pro 5G में मिलेंगे Vivo S17e वाले फीचर्स, लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक

IQOO Z7 Pro 5G के सभी फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हुए हैं। इसमें MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर, 12GB RAM, 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 17, 2023, 05:26 PM IST | Updated: Aug 17, 2023, 05:28 PM IST

iQOO Z7 Pro 5G

Story Highlights

  • iQOO Z7 Pro भारत में 31 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
  • इसमें Vivo S17e जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
  • यह फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

iQOO Z7 Pro 5G को इस महीने की आखिर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस मिड बजट फोन को 31 अगस्त को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। Vivo के सब ब्रांड के इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स पहले ही कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिवील हो चुके हैं। यह फोन भारत में iQOO Z7 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। इससे पहले इस सीरीज में iQOO Z7 और iQOO Z7s को पेश किया जा चुका है। इसके अलावा इस फोन को कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग साइट पर भी लिस्ट किए जा चुके हैं। AnTuTu पर इस फोन को 7 लाख से ज्यादा स्कोर मिला है।

iQOO Z7 Pro 5G  Price

iQOO Z7 Pro 5G के बारे में आई नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह चीन में लॉन्च हो चुके Vivo S17e का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा आदि चीन में लॉन्च हो चुके डिवाइस की तरह होंगे। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज फीचर मिल सकता है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। चीन में Vivo S17e को CNY 2099 (लगभग 25,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था।

iQOO Z7 Pro 5G Features (Expected)

iQOO Z7 Pro 5G (संभावित फीचर्स)
डिस्प्ले 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7200 5G
स्टोरेज 8GB/12GB RAM + 128GB/256GB
बैटरी 4600mAh, 66W USB Type C
कैमरा 64MP + 2MP, फ्रंट- 16MP
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13

इस स्मार्टफोन के लीक फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी के साथ 66W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

TRENDING NOW

iQOO Z7 Pro 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 64MP का मेन कैमरा मिलेगा, इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language