
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 14, 2023, 08:52 PM (IST)
iQOO Z7 5G स्मार्टफोन भारत में 21 मार्च को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी लगातार फोन से जुड़ी फीचर्स को टीज कर रही है। वहीं, अब कंपनी ने जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत के संकेत भी दे दिए हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है कंपनी का यह अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z6 और iQOO Z6 5G का सक्सेसर होने वाला है। और पढें: iQOO Z7 Pro 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, CEO ने किया टीज
आइकू कंपनी ने लेटेस्ट प्रेस रिलीज के जरिए कंफर्म किया है कि iQOO Z7 5G स्मार्टफोन सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देगा। इस फोन की कीमत 20,00 रुपये के अंदर होगी। संभवाना जताई जा रही है कि कंपनी 8GB RAM वेरिएंट को 19,999 रुपये में पेश कर सकती है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें Pacific Night और Norway Blue कलर ऑप्शन शामिल होंगे। वहीं, फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। और पढें: iQOO Z7s लॉन्च के तुरंत बाद महंगा हुआ iQOO Z7 5G फोन, 4,000 रुपये बढ़ गई कीमत
वेरिएंट और कीमत के अलावा, कंपनी फोन के कई फीचर्स भी कंफर्म कर चुकी है। आइकू जेड7 5जी फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस1300 nits होगी। साथ ही, यह MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका Antutu benchmark स्कोर 485,000 प्वाइंट्स बताया गया है। इसके अलावा, यह फोन 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि यह डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर के साथ आएगा। वहीं, यह फोन केवल भारत में ही पेश किया जाने वाला है। और पढें: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO Z7 5G हुआ लॉन्च, तस्वीरों में देखें डिवाइस का शानदार लुक
हाल ही में यह फोन गीकबेंच साइट पर भी स्पॉट किया गया था, जहां पता चला था कि यह फोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। लीक्स की मानें, तो फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
पुरानी लीक रिपोर्ट में दावा किया है कि आइकू का यह हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। यह वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज के होंगे। इसकी शुरुआती कीमत 17999 रुपये होगी। इस स्मार्टफोन को Pacific Night और Norway Blue कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।