Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 27, 2025, 08:56 PM (IST)
iQOO की Z-सीरीज के नए स्मार्टफोन iQOO Z10 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस डिवाइस के तमाम टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए हैं। इनसे फोन डिस्प्ले और चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब एक नई लीक सामने आई है। इससे डिवाइस की कीमत की जानकारी मिली है। साथ ही, स्टोरेज ऑप्शन भी रिवील हुए हैं। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: सेल में iQOO के स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे भर-भर के ऑफर्स
Smartprix के एक रिपोर्ट में बताया गया कि iQOO Z10 को दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये होगी और इस पर 2000 रुपये की छूट दी जाएगी, जिससे इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। और पढें: 13000 रुपये से कम के धांसू स्मार्टफोन्स, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी
ऑफिशियल टीजर्स के अनुसार, आइक्यू जेड10 में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7300mAh मेगा बैटरी दी जाएगी, जो केवल 33 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स होगी। सेंटर में पंच-होल कैमरा दिया जाएगा। और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले iQOO फोन को 557 रुपये प्रति माह पर लाएं घर, अभी लपकें Cracker Deal
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे AnTuTu पर 7,65,234 प्वाइंट मिले हैं। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
कंपनी के मुताबिक, आइक्यू जेड10 स्मार्टफोन को 11 अप्रैल 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से बाजार में Xiaomi, OPPO और Samsung जैसी कंपनियों के फोन्स को टक्कर मिलेगी।
आइक्यू 13 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 54,998 रुपये से शुरू होती है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिप और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट में 16GB तक रैम मिलती है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।
इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 6.82 इंच है। इसकी स्क्रीन की लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।