comscore

iQOO Z10 Lite: 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुआ धांसू फोन, शुरुआती कीमत 10 हजार से कम

IQOO Z10 Lite को लॉन्च कर दिया गया है। इसे बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इस हैंडसेट में Dimensity 6300 चिप से लेकर Android 15 तक का सपोर्ट मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 18, 2025, 12:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO ने बीते कई दिनों से खबरों में बने iQOO Z10 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, Android 15 और वर्चुअल रैम भी दी गई है। इसमें 256GB तक स्टोरेज मिलती है। news और पढें: iQOO के 6000mAh बैटरी वाले धांसू स्मार्टफोन की पहली सेल आज, बैंक छूट के साथ मिलेगी सस्ती EMI

iQOO Z10 Lite Price in India

iQOO Z10 Lite को भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इस फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसका 6GB+128GB और 8GB+256GB मॉडल क्रामश: 10,999 रुपये व 12,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 500 रुपये की बैंक छूट दी जा रही है। वहीं, इस फोन की पहली सेल 25 जून 2025 से Amazon पर लाइव होगी। news और पढें: iQOO Z10 Lite की बैटरी हुई रिवील, इस दिन देगा भारतीय बाजार में दस्तक

iQOO Z10 Lite Specifications

आक्यू जेड10 लाइट में Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 मौजूद है। इस फोन में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसको IP64 की रेटिंग भी मिली है। इसका मतलब है कि डिवाइस पानी और धूल से खराब नहीं होगा। news और पढें: iQOO Z10 Lite 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, जानें कितनी होगी कीमत और क्या होंगे फीचर

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए कंपनी ने नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप और वर्चुअल रैम दी है। इसमें 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में Accelerometer, Gyroscope और Proximity जैसे अहम सेंसर दिए गए हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए आइक्यू के नए स्मार्टफोन में पहला 50MP का AI लेंस और दूसरा 2MP का बोकेह सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

अन्य फीचर्स

iQOO Z10 Lite फोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh बैटरी के साथ आता है। साथ ही, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और वाईफाई दिया गया है। डायमेंशन और वेट की बात करें, तो इसका वजन 202 ग्राम व डायमेंशन 7.695 cm * 16.730 cm * 0.819 cm है।