01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z10 Lite 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, जानें कितनी होगी कीमत और क्या होंगे फीचर

IQOO Z10 Lite 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इसे तीसरे सप्ताह में पेश किया जाएगा। इसमें लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 06, 2025, 01:29 PM IST

iQOO Z10 Lite 5G

iQOO के नए स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी गई है। यह iQOO Z9 Lite के सक्सेसर के तौर पर आ रहा है, जिससे बाजार में शाओमी, ओप्पो, रियलमी और वनप्लस जैसे ब्रांड के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में बड़ी बैटरी के साथ-साथ 128 जीबी की स्टोरेज और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

iQOO Z10 Lite 5G Launch Date

iQOO के मुताबिक, iQOO Z10 Lite को भारत में 18 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से की जाएगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

संभावित स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट्स और लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आइक्यू के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। फोन में 6000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इतना ही नहीं फोन में UFS 2.2 स्टोरेज दी जा सकती है।

आइक्यू जेड10 लाइट की कीमत की जानकारी नहीं मिली है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 10 हजार के आसपास रखी जाने की संभावना है। यह फोन ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल हो सकता है।

iQOO Neo 10

आइक्यू निओ 10 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 4 चिप और Q1 गेमिंग चिपसेट मिलती है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका डिस्प्ले 6.78 इंच का है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 1,260×2,800 पिक्सल है।

TRENDING NOW

इस फोन में 50MP का कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 7,000mAh की है। इसको 120 वॉट फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language