
iQOO Z10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी के CEO ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) से ट्वीट करके अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। स्मार्टफोन अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च होगा। ट्वीट के साथ एक टीजर फोटो भी शेयर की है। इसमें फोन का रियर पैनल भी दिख रहा है। आइये, स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स जानते हैं।
iQOO India के हेड ने ट्वीट करके बताया है कि iQOO Z10 स्मार्टफोन 11 अप्रैल, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 7300mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे बड़ा बैटरी पैक वाला स्मार्टफोन होगा।
No limits, just power. Assemble Megataskers! #iQOOZ10 #FullyLoadedForMegaTaskers pic.twitter.com/rpqhd7AIpx
iQOO के 6000mAh बैटरी वाले धांसू स्मार्टफोन की पहली सेल आज, बैंक छूट के साथ मिलेगी सस्ती EMIयहां भी पढ़ें— Nipun Marya (@nipunmarya) March 21, 2025
फोटो से पता चला है कि स्मार्टफोन में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। साथ ही, रिंग LED फ्लैश भी दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल पर दिए गए टेक्स्ट से कन्फर्म हुआ है कि इसमें OIS सपोर्ट के साथ मेन कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं, पोस्टर से यह भी पता चल गया है कि स्मार्टफोन टेक्चर डिजाइन के साथ आएगा। रियर में iQOO की ब्रांडिंग भी की गई है।
iQOO Z10 के ऊपरी हिस्से पर सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया गया है। स्मार्टफोन में बेहतर इन-हैंड फील के लिए गोल कोने होंगे। उम्मीद है कि iQOO Z10 अन्य iQOO हैंडसेट की तरह Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी iQOO Z10 Series के तहत कई स्मार्टफोन्स iQOO Z10, Z10x, Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro लॉन्च कर सकती है। iQOO Z10x को हाल ही में BIS पर स्पॉट किया गया था। Z10 Turbo और Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 या Qualcomm Snapdragon 8s Elite चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language