comscore

iQOO Z10 की आ गई लॉन्च डेट, 7300mAh बैटरी के साथ इस दिन लेगा भारत में एंट्री

IQOO Z10 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। यह भारत में अभी तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक वाला स्मार्टफोन होगा। फोन में दमदार फीचर्स दिए जाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 21, 2025, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी के CEO ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) से ट्वीट करके अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। स्मार्टफोन अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च होगा। ट्वीट के साथ एक टीजर फोटो भी शेयर की है। इसमें फोन का रियर पैनल भी दिख रहा है। आइये, स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स जानते हैं। news और पढें: 7300mAh तक की बैटरी वाले 3 स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज पर चलेंगे लंबा

iQOO Z10 India Launch Date

iQOO India के हेड ने ट्वीट करके बताया है कि iQOO Z10 स्मार्टफोन 11 अप्रैल, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 7300mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे बड़ा बैटरी पैक वाला स्मार्टफोन होगा। news और पढें: खुशखबरी! 18999 से कम में मिलेगा 25999 रुपये वाला iQOO Z10 5G, रिवील हुआ Amazon का बंपर ऑफर

फोटो से पता चला है कि स्मार्टफोन में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। साथ ही, रिंग LED फ्लैश भी दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल पर दिए गए टेक्स्ट से कन्फर्म हुआ है कि इसमें OIS सपोर्ट के साथ मेन कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं, पोस्टर से यह भी पता चल गया है कि स्मार्टफोन टेक्चर डिजाइन के साथ आएगा। रियर में iQOO की ब्रांडिंग भी की गई है।

iQOO Z10 के ऊपरी हिस्से पर सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया गया है। स्मार्टफोन में बेहतर इन-हैंड फील के लिए गोल कोने होंगे। उम्मीद है कि iQOO Z10 अन्य iQOO हैंडसेट की तरह Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी iQOO Z10 Series के तहत कई स्मार्टफोन्स iQOO Z10, Z10x, Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro लॉन्च कर सकती है। iQOO Z10x को हाल ही में BIS पर स्पॉट किया गया था। Z10 Turbo और Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 या Qualcomm Snapdragon 8s Elite चिपसेट मिलने की उम्मीद है।