comscore

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कैमरा डिटेल भी कन्फर्म

IQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन भारत में 22 फरवरी, 2024 को लॉन्च होने वाला है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। समार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 01, 2024, 04:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Neo 9 Pro 22 फरवरी, 2024 को भारत में लॉन्च होगा।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए पेज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लाइव कर दिया गया है। कुछ समय पहले अमेजन लिस्टिंग से फोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज का खुलासा हो गया था। इसके बाद अब बैटरी की डिटेल सामने आ गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो गया है। इसमें 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइये, स्मार्टफोन के सभी खास स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

iQOO Neo 9 Pro India Launch

iQOO के इस स्मार्टफोन को 22 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। अमेजन पर लाइव हुई फोन की माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी मिलेगी। यह 120W Flash चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है कि स्मार्टफोन के साथ कंपनी चार्जर भी दे सकती है। कंपनी का कहना है कि PD चार्जर आपकी नोटबुक, मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस को क्विक चार्ज करेगा। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

फोन में मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का Sony IMX920 मेन लेंस OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ आएगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 12GB RAM का ऑप्शन मिलेगा। फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, फोन में Q1 गेमिंग चिप मिलेगा। स्मार्टफोन को कलर ऑप्शन Fiery Red और Conqueror Black में लाया जाएगा।

इसके अलावा, फोन में 6.78 इंच का 1.5k AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800×1260 और रिफ्रेश रेट 144hz है। फोन में पंच होल कटआउट मिलेगा। डिवाइस Android 14 पर बेस्ड OriginOS custom skin पर रन करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।