26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 8 की Ram, स्टोरेज और Chipset रिवील, Redmi के इस फोन से होगा मुकाबला

IQOO Neo 8 के स्पेसिफिकेशन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अगर लीक्स सही साबित होते हैं, तो इस हैंडसेट में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 13, 2023, 10:34 AM IST

iQOO Neo 8

Story Highlights

  • iQOO Neo 8 को MediaTek Dimesnity 9200+ चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।
  • आइकू के इस हैंडसेट में 12GB UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगी।
  • iQOO के इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5X रैम दी जा सकती है।

iQOO एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस मोबाइल का नाम iQOO Neo 8 होगा। इस स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ा खुलासा है, जिसमें इस हैंडसेट की रैम, स्टोरेज और चिपसेट का खुलासा हुआ है। साथ ही इस हैंडसेट का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी Redmi K60 Ultra होगा। बीते साल अक्टूबर 2022 में iQOO की तरफ से iQOO Neo 7 को चीन में लॉन्च कर चुकी है और हाल ही में इस हैंडसेट को भारत में पेश किया गया है।

इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन को MediaTek Dimensity 9200+ से पावर मिलेगी, जबकि Neo 7 में कंपनी MediaTek Dimensity 9000+ का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा टिप्स्टर ने कई मुख्य स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया है।

iQOO Neo 8 के लीक स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 8 के लीक्स स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के बराबर की ताकत दे सकता है।

टिप्स्टर के मुताबिक, iQOO Neo 8 में 16GB LPDDR5X RAM दी जा सकता है। इसके साथ ही इस अपकमिंग हैंडसेट में 512GB UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगी। टिप्स्टर का दावा है कि इस हैंडसेट का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी Redmi K60 Ultra होगा।

iQOO Neo 7 के स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 7 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स है। इसके अलावा यह फोन 2400×1080 pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसेमं MediaTek Dimensity 9000+ का प्रोसेसर दिया गया है और यह Mali G710 MC10 GPU चिपसेट के साथ आता है।

TRENDING NOW

iQOO Neo 7 का कैमरा सेटअप

iQOO Neo 7 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP Sony IMX766V का सेंसर मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language