
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 11, 2025, 04:44 PM (IST)
iQOO Neo 10R स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज गेमिंग स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6400mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
दाम की बात करें, तो iQOO Neo 10R फोन की कीमत 24,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। इसमें 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। फोन में दो कलर ऑप्शन Raging Blue और Moonknight Titanium मिलते हैं। फोन की प्री-बुकिंग आज 11 मार्च शाम 5 बजे शुरू हो गई है। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
-6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
-Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर
-12GB तक RAM
– 512GB तक की स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-6400mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो iQOO Neo 10R फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB तक RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 6400mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP65 रेटिंग मिलती है।