
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 05, 2025, 01:20 PM (IST)
iQOO Neo 10 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। इस फोन के अलावा, कंपनी अन्य फोन्स भी पेश कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में iQOO Neo 10 Pro+ फोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक के मुताबिक, आइकू के फोन में 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी भी मिल सकती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
टिप्सटर ने iQOO Neo 10 Pro+ फोन के फीचर्स लीक किए हैं। लीक की मानें, तो आइकू के इस फोन में 6.82 इंच का OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2K का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में 12GB RAM मिल सकती है। साथ ही फोन Android 15 पर काम कर सकता है। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी फोन के बैक पर ग्लास फिनिश दे सकती है। वहीं, फोन की बॉडी प्लास्टिक की होगी। और पढें: Amazon Diwali Sale: 15,000 से कम में खरीदें नया स्मार्टफोन, त्योहारी सीजन में गिरे फोन के दाम
iQOO Neo 10 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। ट्वीट में कंपनी ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फोन का ऑरेंट कलर वेरिएंट देखने को मिल रहा है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। फिलहाल, लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है।