comscore

iQOO Neo 10 Pro+ फोन 7000mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री! फीचर्स हुए लीक

IQOO Neo 10 Pro plus फोन 7000mAh दमदार बैटरी के साथ मार सकता है धमाकेदार एंट्री। फोन के फीचर्स हुए लीक।

Published By: Manisha | Published: May 05, 2025, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 10 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। इस फोन के अलावा, कंपनी अन्य फोन्स भी पेश कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में iQOO Neo 10 Pro+ फोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक के मुताबिक, आइकू के फोन में 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी भी मिल सकती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: iQOO 15 भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 7000mAh की बैटरी

iQOO Neo 10 Pro+ Leak Specifications

टिप्सटर ने iQOO Neo 10 Pro+ फोन के फीचर्स लीक किए हैं। लीक की मानें, तो आइकू के इस फोन में 6.82 इंच का OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2K का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में 12GB RAM मिल सकती है। साथ ही फोन Android 15 पर काम कर सकता है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले iQOO फोन को 557 रुपये प्रति माह पर लाएं घर, अभी लपकें Cracker Deal

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी फोन के बैक पर ग्लास फिनिश दे सकती है। वहीं, फोन की बॉडी प्लास्टिक की होगी।

iQOO Neo 10 India launch

iQOO Neo 10 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। ट्वीट में कंपनी ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फोन का ऑरेंट कलर वेरिएंट देखने को मिल रहा है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। फिलहाल, लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है।