comscore

iQOO 15 का Priority Pass हुआ रिलीज, मुफ्त में मिलेंगे iQOO TWS 1e ईयरबड्स

IQOO 15 का Priority Pass रिलीज हो गया है। इस स्पेशल पास के जरिए फोन को प्री-बुक किया जा सकता है। इसे खरीदने वाले ग्राहकों को मुफ्त में iQOO TWS 1e ईयरबड्स और एक्सटेंटेड वारंटी मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2025, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने आईक्यू लवर्स के लिए iQOO 15 Priority Pass रिलीज कर दिए गए हैं। इन पास के जरिए डिवाइस को 20 नवंबर 2025 से प्री-बुक किया जा सकेगा। इस स्पेशल पास वाले ग्राहकों को मुफ्त में Earbuds मिलेंगे और फोन पर एक्सटेंटेड वारंटी मिलेगी। news और पढें: iQOO 15 सालों-साल रहेगा नया, 5 साल तक OS और 7 साल तक मिलेगा सिक्योरिटी पैच अपडेट

iQOO 15 Priority Pass

iQOO के मुताबिक, Priority Pass को iQOO 15 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए लाया गया है। इस पास को 1000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत पूरी तरह से रिफंडेबल है। इसे खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री में iQOO TWS 1e ईयरबड्स दिए जाएंगे। इसके साथ स्मार्टफोन पर 12 महीने की एक्सटेंटेड वारंटी भी दी जाएगी। आपको बता दें कि ये पास लिमिटेड हैं। news और पढें: Upcoming Smartphones launch in India: OnePlus 15 से लेकर iQOO 15 तक, भारत आ रहे कई फोन, देखें लिस्ट

iQOO 15 के स्पेसिफिकेशन

अब तक आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत में आईक्यू 15 के चीनी वेरिएंट को उतारा जा सकता है। अगर यह जानकारी सही होती है, तो यह फोन 6.85 इंच के कर्व्ड LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजलूशन 3168×1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है। पावर के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 1TB तक स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें, तो आईक्यू 15 में 50MP का Sony IMX921 लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप सेंसर दिया है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है।

मिलेगी दमदार बैटरी

इस फ्लैगशिप फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे 100W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसमें 5जी, सिम कार्ड स्लॉट, GLONASS, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।