Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2025, 01:11 PM (IST)
iQOO 15
iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने आईक्यू लवर्स के लिए iQOO 15 Priority Pass रिलीज कर दिए गए हैं। इन पास के जरिए डिवाइस को 20 नवंबर 2025 से प्री-बुक किया जा सकेगा। इस स्पेशल पास वाले ग्राहकों को मुफ्त में Earbuds मिलेंगे और फोन पर एक्सटेंटेड वारंटी मिलेगी। और पढें: iQOO 15 सालों-साल रहेगा नया, 5 साल तक OS और 7 साल तक मिलेगा सिक्योरिटी पैच अपडेट
iQOO के मुताबिक, Priority Pass को iQOO 15 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए लाया गया है। इस पास को 1000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत पूरी तरह से रिफंडेबल है। इसे खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री में iQOO TWS 1e ईयरबड्स दिए जाएंगे। इसके साथ स्मार्टफोन पर 12 महीने की एक्सटेंटेड वारंटी भी दी जाएगी। आपको बता दें कि ये पास लिमिटेड हैं। और पढें: Upcoming Smartphones launch in India: OnePlus 15 से लेकर iQOO 15 तक, भारत आ रहे कई फोन, देखें लिस्ट
We are highly delighted to see never-before excitement for our upcoming #iQOO15.
और पढें: iQOO 15 का फर्स्ट लुक आया सामने, नवंबर में भारत में होगा लॉन्च
And for those who can’t wait to get their hands on the iQOO 15, we are introducing a priority pass.
Get your Priority Pass by paying refundable Rs. 1000 to Pre-Book your phone and unlock:
🎧 Free… pic.twitter.com/WZuW1lxJqx
— iQOO India (@IqooInd) November 12, 2025
अब तक आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत में आईक्यू 15 के चीनी वेरिएंट को उतारा जा सकता है। अगर यह जानकारी सही होती है, तो यह फोन 6.85 इंच के कर्व्ड LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजलूशन 3168×1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है। पावर के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 1TB तक स्टोरेज मिलेगी।
कैमरे की बात करें, तो आईक्यू 15 में 50MP का Sony IMX921 लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप सेंसर दिया है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है।
इस फ्लैगशिप फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे 100W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसमें 5जी, सिम कार्ड स्लॉट, GLONASS, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।