comscore

iQOO 15 का फर्स्ट लुक आया सामने, नवंबर में भारत में होगा लॉन्च

क्या आप जानना चाहते हैं कि iQOO का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैसा दिखता है? iQOO 15 का पहला लुक सामने आ चुका है और इसने फैंस में जबरदस्त उत्साह बढ़ा दिया है। शानदार डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और पावरफुल कैमरे के साथ यह फोन नवंबर में भारत में लॉन्च होने जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 31, 2025, 07:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिससे फोन के डिजाइन और कुछ खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। कंपनी ने बताया है कि यह फोन 26 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। टीजर में फोन को दो क्लासिक कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में दिखाया गया है, जो अब iQOO की पहचान बन चुके हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि चीन में मौजूद बाकी कलर वेरिएंट भारत में भी लॉन्च होंगे या नहीं। डिजाइन की बात करें तो फोन का लुक काफी प्रीमियम और स्लीक है, जिसमें चमकदार किनारे और शानदार रियर पैनल नजर आता है। खास बात यह है कि कैमरा मॉड्यूल बड़ा और सिमेट्रिकल डिजाइन में है, जो इसे एक पावरफुल कैमरा फोन का लुक देता है। news और पढें: iQOO 15 की भारत में आज से सेल होगी शुरू, कहां से खरीदें और क्या मिलेंगे ऑफर्स?

iQOO 15 का परफॉर्मेंस कितना दमदार है?

परफॉर्मेंस के मामले में iQOO 15 को असली ‘गेमिंग बीस्ट’ कहा जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आता है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। इसमें दो हाई-परफॉर्मेंस कोर (4.6GHz) और छह एफिशिएंसी कोर (3.62GHz) हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 GPU दिया गया है, जिससे गेमिंग और हेवी टास्क बेहद स्मूद चलते हैं। कंपनी ने इसमें अपना खास Q3 चिप भी जोड़ा है, जो गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट और स्टेबिलिटी को बढ़ाता है। मेमोरी की बात करें तो फोन में 16GB LPDDR5X Ultra RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को स्पीड और स्टोरेज दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलेगा। news और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

iQOO 15 news और पढें: Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

डिस्प्ले में क्या है खास?

iQOO 15 में 6.85 इंच का Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर्स और HDR प्लेबैक के साथ आता है, जिससे वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है। गेमिंग मोड में स्क्रीन 300Hz टच सैंपलिंग रेट तक सपोर्ट करती है, यानी स्क्रीन का रिस्पॉन्स टाइम बेहद तेज रहेगा। साथ ही P3 कलर गैमट सपोर्ट की वजह से विजुअल्स और ज्यादा रिच और नेचुरल लगते हैं। कंपनी ने डिस्प्ले क्वालिटी पर काफी ध्यान दिया है ताकि यूजर्स को फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस मिल सके।

कैमरा और बैटरी कितनी पावरफुल है?

कैमरा सेक्शन में भी iQOO 15 जबरदस्त साबित हो सकता है। इसमें तीन 50MP कैमरों का सेटअप है, एक प्राइमरी सेंसर (f/1.88), दूसरा 50MP पेरिस्कोप लेंस जो 100x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है और तीसरा 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर। इसके साथ कई मोड दिए गए हैं जैसे Scenery, Night Scene, Micro Film और Professional Mode। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ‘Humanistic Street Camera’ और ‘Fisheye’ जैसे क्रिएटिव फीचर्स भी मौजूद हैं। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी में Bluetooth 6, Wi-Fi 7 और GPS, Beidou, GLONASS, Galileo जैसे सिस्टम शामिल हैं। कुल मिलाकर iQOO 15 एक पावरफुल, स्टाइलिश और फीचर-रिच स्मार्टफोन बनने जा रहा है, जो भारत के फ्लैगशिप मार्केट में तगड़ी टक्कर देगा।