
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 16, 2025, 01:01 PM (IST)
iQOO 15 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी के CEO ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। आपको बता दें, भारत से पहले यह फोन चीनी मार्केट में दस्तक देने वाला है। इस फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन Android 16-बेस्ड OriginOS 6 के साथ आने वाला है। कंपनी फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
iQOO India के CEO Nipun Marya ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, आइकू के नए फ्लैगशिप फोन को टीज किया गया है। यह iQOO 15 है। इस पोस्ट के जरिए कंपनी ने कंपनी ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन को भी कंफर्म कर दिया है। यह फोन भारत में नवंबर में लॉन्च होने वाला है। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
A new chapter in flagship performance, coming soon! #iQOO15 #BeTheGOAT pic.twitter.com/pst7W8Wahx
और पढें: Amazon Diwali Sale: 15,000 से कम में खरीदें नया स्मार्टफोन, त्योहारी सीजन में गिरे फोन के दाम
— Nipun Marya (@nipunmarya) October 16, 2025
प्रमोशनल तस्वीरों के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन Android 16-बेस्ड OriginOS 6 के साथ दस्तक देगा। चीनी मॉडल की बात करें, तो इसमें गेमिंग के लिए Q3 गेमिंग चिप दी जाएगी, जो कि 2K पर 144fps गेमप्ले सपोर्ट के साथ आएगा। गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से रोकने के लिए 8K vapour chamber (VC) दिया जा कता है।
इसके अलावा, फोन में 6.85 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले में 6000 nits तक की ब्राइटनेस मिल सकती है। इस फोन में 7,000mAh से ज्यादा तक की बैटरी मिल सकती है। iQOO 15 का यह फोन भारतीय मार्केट में Xiaomi-OPPO ब्रांड के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाला है।