16 Jul, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO 13 5G की कीमत भारत में लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल

IQOO 13 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में लॉन्च होने से पहले लीक हो गई है। स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 30, 2024, 09:24 AM IST

IQOO 13 back

iQOO 13 स्मार्टफोन अगले महीने शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले फ्लगैशिप स्मार्टफोन की कई डिटेल लीक हो गई है। स्मार्टफोन 3 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत सामने आ गई है। यह स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Realme GT 7 Pro और आने वाले OnePlus 13 और Vivo X200 को कड़ी टक्कर देगा। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

iQOO 13 Price in India

लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma का दावा है कि iQOO 13 स्मार्टफोन की प्री-ऑफर कीमत भारत में 55,000 रुपये से कम होगी। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमत 55000 रुपये या फिर इससे ज्यादा होगी। हालांकि, सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। टिप्स्टर का दावा है कि फोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQOO 12 को 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। iQOO 13 इसका सक्सेसर होगा। इस कारण इसकी कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी।

फोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो iQOO 13 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारतीय वेरिएंट में भी वही फीचर्स मिलने की उम्मीद है। बता दें कि iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2K BOE Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ आता है। फोन Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर रन करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

iQOO 13 में 6150mAh की बैटरी दी गई है। यह 120W वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है। इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, USB Type-C दिए गए हैं। भारतीय वेरिएंट में भी यही फीचर्स भारतीय वेरिएंट में मिलने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

फोन के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर माइक्रो वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इसकी बिक्री भी अमेजन के जरिए की जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language