
आइकू (iQOO) अपनी लेटेस्ट iQOO 11 सीरीज में नया मोबाइल जोड़ने वाला है, जिसका नाम iQOO 11S है। कंपनी ने हाल ही में फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की पुष्टि की थी। अब आइकू ने टीजर जारी कर रैम व स्टोरेज की कंफीग्रेशन साझा की है। आइए जानते हैं…
कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर के अनुसार, iQOO 11S डिवाइस 16GB LPDDDR4x रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही, यूजर्स को नए स्मार्टफोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, टीजर से फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो आईक्यू 11एस में कर्व्ड-ऐज डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.78 इंच और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करेगा।
आईक्यू 11एस में 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
आइकू के मुताबिक, iQOO 11S स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन को 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 4,099 चीनी युआन (लगभग 46,600 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है।
आइकू 11एस के अलावा iQOO TWS 1 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें, तो ईयरबड्स में गेमिंग के लिए 1.2mbps लॉसलेस ऑडियो, 49db ANC और 54ms गेमिंग लेटेंसी का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, ईयरबड्स में 42 घंटे चलने वाली बैटरी भी दी जा सकती है।
इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए iQOO 11 5G की बात करें, तो यह भारतीय बाजार में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का ई6 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 16GB तक RAM, 512GB तक स्टोरेज और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी गई है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 13MP का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language