Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 26, 2023, 12:43 PM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड आइकू ने iQOO 11S की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह डिवाइस iQOO 11 सीरीज का हिस्सा है, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। इसके अलावा, अपकमिंग फोन से जुड़ी कई टीजर इमेज भी साझा की गई हैं, जिनको देखने से पता चलता है कि डिवाइस का लुक आईक्यू 11 लाइनअप के मोबाइल से मिलता-जुलता है। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
आइकू के मुताबिक, आइकू 11एस स्मार्टफोन और उसके BMW एडिशन को 4 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, iQOO TWS 1 ईयरबड्स को भी इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारा जाएगा। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
आइकू 11 एस स्मार्टफोन के टीजर को देखें तो डिवाइस ब्लैक, व्हाइट और Cyan कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके बेजल काफी पतले हैं। फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट दिया गया है। वहीं, डिवाइस के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मिलते हैं। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
पिछले दिनों आई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो iQOO 11S में एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 2के होगा। इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है।
इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यही नहीं मोबाइल फोन 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,700mAh की बैटरी से लैस होगा।
आइकू ने अभी तक आइकू 11एस की कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसे 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 4,099 चीनी युआन (लगभग 46,600 रुपये) होगी।
आइकू 11एस स्मार्टफोन के साथ iQOO TWS 1 ईयरबड्स को भी पेश किया जाएगा। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए 1.2mbps लॉसलेस ऑडियो, 49db ANC और 54ms गेमिंग लेटेंसी का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, ईयरबड्स के चार्जिंग केस में 42 घंटे चलने वाली बैटरी भी दी जा सकती है।
आपको बता दें कि आइकू ने इस साल की शुरुआत में आइकू 11 को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है। फीचर पर नजर डालें, तो मोबाइल में 6.78 इंच का ई6 एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ-साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का मेन लेंस, 13MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
पावर के लिए आइकू 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।