
iPhone 16 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। अब सबको iPhone SE 4 का इंतजार है। इस आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स व लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग का पता चला है। अब पॉपुलर टेक टिप्सटर Sonny Dickson ने फोन केस की फोटो शेयर की है। इससे अपकमिंग आईफोन का डिजाइन रिवील हुआ है।
iPhone SE 4 के केस की फोटो को देखें, तो इसका डिजाइन iPhone 7 Plus जैसा है। केस के बैक में एक कटआउट है, जिससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस में हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें LED लाइट के साथ सिंगल कैमरा भी हो सकता है। इससे पहले SE लाइनअप के जितने भी फोन पेश किए गए हैं, उन सभी में सिंगल कैमरा दिया गया है।
हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन एसई 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 48MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें एक्शन बटन भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में A18 चिप दी जाएगी।
अमेरिकन कंपनी एप्पल (Apple) ने अभी तक iPhone SE 4 की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 2025 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 42,000 रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।
एप्पल ने हाल ही में iPad Mini 2024 को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 49,900 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आईपैड मिनी में 8.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैब में A17 Pro चिपसेट दी गई है। इसके रियर में 12MP का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इस टैब में Apple Intelligence का सपोर्ट भी दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language