iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को इस साल सितंबर में पेश किया गया था। अब अमेरिकन जाइंट Apple इस लाइनअप का विस्तार कर iPhone 17e को जोड़ने की तैयारी में लगी है। इस बीच अपकमिंग आईफोन का कैमरा लीक हुआ है। इसमें मिलने वाली चिप रिवील हुई है। इसके साथ हैंडसेट की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी भी मिली है। आइए जानते हैं…
कब लॉन्च होगा iPhone 17e ?
जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि iPhone 17e को iPhone 16e के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर अगले साल यानी 2026 में लाया जाएगा। शुरुआत में इस डिवाइस के 8 मिलियन यूनीक सेल किए जाएंगे। यदि यह लोगों को पसंद आया, तो यूनीट की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
अब फीचर्स पर नजर डालें, तो यह अपकमिंग फोन LTPS OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके बेजल पतले होंगे। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 18MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि रेयर में 48MP का कैमरा मिलने की संभावना है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आईफोन 17ई में A19 चिप दी जाएगी। इसमें 512 जीबी तक स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
कितनी हो सकती है कीमत
एप्पल ने फिलहाल iPhone 17e फोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुरानी लीक्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 55 से 60 हजार के बीच हो सकती है। यह ग्राहकों के लिए शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
iPhone 16e की डिटेल
एप्पल ने आईफोन 16ई को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसमें A18 चिप और iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 48MP का सिंगल लेंस और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस फोन की बैटरी फुल चार्ज में 26 घंटे चलती है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, Galileo, QZSS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।
और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
और पढें: Black Friday Sale में सस्ते हुए iPhone 17 और iPhone 17 Pro, बंपर छूट के साथ मिल रही तगड़ी Exchange Deal
और पढें: iPhone 17 Pro जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन जल्द मारेगा एंट्री! डिजाइन उड़ा देगा होश