comscore

iPhone 17 Series की लॉन्च डेट लीक, इस दिन उठेगा स्मार्टफोन्स पर्दा

IPhone 17 Series इस साल ग्लोबल बाजार में दस्तक देने वाली है। इस लाइनअप के स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो चुकी है। अब सीरीज की लॉन्च डेट सामने आई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 13, 2025, 10:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 Series का इंतजार सभी को है। इस लाइनअप के तहत ग्लोबल बाजार में iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max को उतारा जा सकता है। इसके साथ iPhone 17 Air को भी पेश करने के योजना बनाई जा रही है, जो Apple का सबसे पतला डिवाइस होगा। इन अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो चुकी है। अब सीरीज की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं… news और पढें: iPhone 17 Pro जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन जल्द मारेगा एंट्री! डिजाइन उड़ा देगा होश

iPhone 17 Series Launch Date

गिजबॉट की एक रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 17 सीरीज को 9 सितंबर 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ Apple Watch 9 सीरीज और अपग्रेडेड Airpods से भी पर्दा उठाया जा सकता है। इन सभी की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। news और पढें: iPhone 17 को 5000 रुपये सस्ता खरीदें, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपर डील

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 और 17 Pro में डायनेमिक आइलैंड वाला सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। बेहतर फंक्शनिंग के लिए 17 में A19 और 17 Pro, 17 Air व 17 Pro Max में A19 Pro चिप दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 एयर में सिंगल कैमरा, 17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप और प्रो व प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इन सभी में 48MP का प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद होगा, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत

अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने अभी तक अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि 17 लाइनअप की कीमत 75,990 रुपये से शुरू हो सकती है। यह फोन कई धाकड़ कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।