Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 19, 2024, 02:30 PM (IST)
iPhone 17 Series को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज के साथ एप्पल प्लस की जगह Air वेरिएंट लॉन्च करेगी। पिछले काफी समय से Apple iPhone 17 Air की लीक रिपोर्ट आ रही हैं। इसे पतले आईफोन के तौर पर लाया जाएगा। इसे iPad Air और MacBook Air की तरह पतले डिजाइन लैंग्वेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में आईफोन 17 एयर की मोटाई का खुलासा हो गाय है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह सबसे पतला आईफोन होगा। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा
MacRumors की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के एनालिस्ट Jeff Pu की मानें तो iPhone 17 Air की मोटाई 6mm के आसपास होगी। अगर यह रिपोर्ट सही साबित हुई तो यह अभी तक का सबसे पतला आईफोन होगी। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
यह अपकमिंग आईफोन इस मामले में iPhone 6 का रिकॉर्ड भी तोड़ देगा। अभी तक आईफोम 6 स्मार्टफोन 6.9mm मोटाई के साथ सबसे पतला आईफोन है। यह आईफोन iPhone 16 और iPhone 16 Pro से 75 प्रतिशत पतला होगा। आईफोन 16 की मोटाई 7.8mm और प्रो की मोटाई 8.25mm है।
iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है। हालांकि, यह अब तक का सबसे पतला Apple प्रोडक्ट नहीं होगा। यह रिकॉर्ड 13 इंच iPad Pro के 2024 वेरिएंट के नाम है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.1 मिमी है। इसके अलावा, पिछला iPod nano 5.4 मिमी मोटा था।
iPhone 17 Air में अपडेटेड डिजाइन देखने को मिलेगा, जो अपने पिछले मॉडल के स्लीक और एलिगेंट लुक को बनाए रखेगा। इसमें टाइटेनियम फ्रेम की शुरुआत की ओर इशारा करती हैं, जो डिवाइस को हल्का और अधिक मजबूत बना सकता है। रिपोर्ट्स में 6.6 इंच के बड़े सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ भी आ सकता है। इसके अलावा, Apple इस मॉडल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन दे सकती है।