14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16 Series में मिलेगा 'Capture Button', फोन अनलॉक किए बिना कर पाएंगे वीडियोग्राफी

IPhone 16 Series में वीडियो कैप्चर के लिए डेडिकेटेड बटन मिल सकता है। इस सीरीज को 2024 की आखिरी तिमाही में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कई हार्डवेयर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Dec 18, 2023, 05:07 PM IST

iPhone-15-Pro-1

Story Highlights

  • Apple iPhone 16 की नई लीक सामने आई है।
  • अपकमिंग सीरीज में वीडियोग्राफी के लिए डेडिकेटेड बटन होगा।
  • इसके अलावा फोन के हार्डवेयर में बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।

iPhone 16 Series से जुड़ी नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। अपकमिंग फ्लैगशिप आईफोन सीरीज में वीडियो कैमरा के लिए डेडिकेटेड बटन मिल सकता है। इससे पहले सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 15 सीरीज में नया एक्शन बटन जोड़ा गया है। इस बटन ने म्यूट स्वीच बटन को रिप्लेस किया था। लीक के मुताबिक, अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में एक्शन बटन को वीडियो कैमरा बटन से रिप्लेस किया जा सकता है। इस बटन को कैमरा ऐप ओपन करने के लिए शॉर्टकट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बटन का नाम कैप्चर बटन हो सकता है, जिसका इस्तेमाल वीडियो कैप्चर करने के लिए कर सकते हैं।

मिलेगा डेडिकेटेड वीडियो बटन

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 में नया डेडिकेटेड बटन मिलेगा, जिससे वीडियो कैप्चर किया जा सकता है। इस बटन को “Capture Button” कहा जा सकता है। हालांकि, यह बटन केवल प्रो मॉडल्स में मिलेगा। इसके बेस मॉडल्स- iPhone 16 और iPhone 16 Plus में एक्शन बटन ही मिलेगा। वहीं, अपकमिंग iPhone 16 सीरीज का डिजाइन भी मौजूदा iPhone 15 सीरीज की तरह ही होगा। एप्पल फोन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं करेगा।

अपकमिंग iPhone 16 सीरीज के पिछली लीक रिपोर्ट की मानें तो iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। यह सीरीज साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च की जा सकती है। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। इसके दोनों प्रो मॉडल में A18 Pro Bionic चिप मिल सकते हैं, जो 3nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। इसके अलावा यह Qualcomm Snapdragon X70 मॉडम के साथ आ सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A17 Pro Bionic चिप मिलेगा।

TRENDING NOW

iPhone 16 Pro के बारे में पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Tetraprism (priscope) कैमरा सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा इसमें इस साल लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले मिल सकता है। iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल के हार्डवेयर में अपग्रेड किए जा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language