
iPhone 16 Series Price in India: Apple Glowtime 2024 इवेंट के दौरान फाइनली iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो गई है। सीरीज में कंपनी ने 4 नए आईफोन मॉडल्स को लॉन्च किया है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। यहां जानें भारत में सभी आईफोन मॉडल्स की कितनी कीमत होगी।
iPhone 16 को 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। 128GB बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। 256GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।
This is the new iPhone lineup! #AppleEvent pic.twitter.com/okCE6jv3XK
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
iPhone 16 Plus को भी 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। 128GB बेस मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। 256GB मॉडल की कीमत 99,900 रुपये है। वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro को 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। 128GB बेस मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है। 256GB मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये है। 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है। वहीं, 1TB मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro MAX फोन 3 वेरिएंट्स में आया है। 256GB बेस मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है। 512GB मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये है। वहीं, 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है।
नई आईफोन सीरीज में कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं, जिनमें Apple Intelligence शामिल है। एप्पल इंटेलिजेंस के साथ नए आईफोन में कई एआई फीचर्स की एंट्री हो गई है। साथ ही इस साल के आईफोन में नया Camera Control बटन दिया गया है, जिससे आप कैमरा के कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही नए आईफोन मॉडल्स A18 और A18 Pro चिप से लैस हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language