comscore

iPhone 16 pro Leak: सिर्फ फीचर्स ही नहीं, इस मामले में भी अलग होगा आईफोन 16 प्रो

IPhone 16 Pro की लेटेस्ट में एक नई जानकारी सामने आई है। इससे पता चला है कि फोन डिजाइन और फीचर्स के अलावा एक और मामले में iPhone 15 pro से अलग होगा। लीक में फोन की कुछ फोटो भी सामने आई है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 20, 2024, 11:55 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 16 Pro को दो नए कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।
  • सीरीज के तहत इस बार कंपनी पांच मॉडल लॉन्च कर सकती है।
  • फोन में एक नया कैप्चर बटन मिलने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 16 Series को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। सीरीज को कई बड़े बदलावों के साथ लाया जाएगा। अभी एप्पल की अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि हर बार की तरह इस साल भी अपकमिंग iPhones को साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ही फोन्स के फीचर्स को लेकर कई खबरें आने लगी हैं। लेटेस्ट लीक में iPhone 16 Pro के कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो गया है। Apple हमेशा अपने आईफोन को विभिन्न कलर ऑप्शन में पेश करता है। आइये, जानते हैं इस बार कौन सा नया कलर देखने को मिलेगा। news और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर

iPhone 16 Pro Colour Option

लोकप्रिय टिप्स्टर Majin Bu ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि iPhone 16 Pro को दो नए कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। दो कलर ऑप्शम में Desert Yellow/Desert Titanium और Cement Gray/Titanium Gray शामिल हैं। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

डेजर्ट टोन को iPhone 14 Pro के गोल्ड शेड जैसा बताया गया है। हालांकि, इसका कलर गहरा और भारी है, जो रेगिस्तानी रेत जैसा लग रहा है। इसके अलावा, टिपस्टर के अनुसार, नया ग्रे कलर iPhone 6 में यूज किए गए स्पेस ग्रे जैसा हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि Apple ने इन कलर के लिए नाम फाइनल नहीं किए हैं अभी। इस कारण दोनों के लिए दो ऑप्शन बताए गए हैं।


इसका मतलब है कि इस बार सिर्फ फीचर्स और डिजाइन ही नहीं बल्कि कलर के मामले में आईफोन अलग दिखाई देंगे।

फोन के खास फीचर्स और डिजाइन

कलर ऑप्शन के अलावा, पहले आईं लीक रिपोर्ट्स में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के खास फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। प्रो में 6.3 और प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों मॉडल में मल्टीपल कामों के लिए एक्शन बटन दिया गया है, जिसे कस्टामइज किया जा सकेगा। आईफोन 16 प्रो मॉडल में राइड साइट पर एक नया कैप्चर बटन मिलने की उम्मीद भी है।

एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि इस अपकमिंग आईफोन सीरीज में पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं। इसमें iPhone 16 SE, iPhone 16 SE Plus, iPhone 16, iPhone 16 Pro, and iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। सीरीज को सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।