18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16: पाकिस्तान में कितने का मिलेगा नया आईफोन? कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

IPhone 16 Price in Pakistan: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में नई आईफोन 16 सीरीज की कीमत भारतीय कीमत की तुलना में चार-गुनी है। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Sep 15, 2024, 12:23 PM IST

iphone 16 pro max new 3

iPhone 16: 9 सितंबर को Apple की मच-अवेटेड iPhone 16 Series लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने चार आईफोन मॉडल्स को मार्केट में उतारा, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है। नई सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं, 20 सितंबर से इनकी सेल शुरू हो जाएगी। भारत में आईफोन 16 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जबकि प्रो मैक्स के 1TB मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है।

नई iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही हर कोई यह जानना चाह रहा है कि किस देश में इस सीरीज की कीमत सबसे कम है। अमेरिका में iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत $799 (लगभग 67100.57 रुपये) है। लेकिन क्या आप जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान में iPhone 16 की कीमत क्या है? भारत व अमेरिका में जो आईफोन 80 हजार से कम की कीमत में मिल रहा है, उसी आईफोन के लिए आपको पाकिस्तान में दोगुनी कीमत चुकानी होती है।

iPhone 16 Price in Pakistan

पाकिस्तानी कीमत की बात करें, तो iPhone 16 की कीमत पाकिस्तान में 3,24,999 रुपये से 4,24,999 रुपये तक जाती है।

वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 Pro की कीमत पाकिस्तान में 3,94,999 रुपये से 5,24,999 रुपये तक जाती है।

वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 Pro की कीमत पाकिस्तान में 3,94,999 रुपये से 5,24,999 रुपये तक जाती है।

iPhone 16 Price in India

iPhone 16 के 128GB बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 16 Pro की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। इसके टॉप iPhone 16 Pro MAX फोन की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है।

TRENDING NOW

अगर आप कम से कम कीमत में नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो US आपके बेस्ट मार्केट साबित हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर अगर आप ज्यादा से ज्यादा कीमत में नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पाकिस्तान मार्केट आपके लिए ही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language