
iPhone 16: 9 सितंबर को Apple की मच-अवेटेड iPhone 16 Series लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने चार आईफोन मॉडल्स को मार्केट में उतारा, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है। नई सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं, 20 सितंबर से इनकी सेल शुरू हो जाएगी। भारत में आईफोन 16 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जबकि प्रो मैक्स के 1TB मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है।
नई iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही हर कोई यह जानना चाह रहा है कि किस देश में इस सीरीज की कीमत सबसे कम है। अमेरिका में iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत $799 (लगभग 67100.57 रुपये) है। लेकिन क्या आप जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान में iPhone 16 की कीमत क्या है? भारत व अमेरिका में जो आईफोन 80 हजार से कम की कीमत में मिल रहा है, उसी आईफोन के लिए आपको पाकिस्तान में दोगुनी कीमत चुकानी होती है।
iPhone 16 lineup comparison
Which one would you buy? pic.twitter.com/civ3xMAPFl
— Apple Hub (@theapplehub) September 10, 2024
पाकिस्तानी कीमत की बात करें, तो iPhone 16 की कीमत पाकिस्तान में 3,24,999 रुपये से 4,24,999 रुपये तक जाती है।
वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 Pro की कीमत पाकिस्तान में 3,94,999 रुपये से 5,24,999 रुपये तक जाती है।
वहीं, दूसरी ओर iPhone 16 Pro की कीमत पाकिस्तान में 3,94,999 रुपये से 5,24,999 रुपये तक जाती है।
iPhone 16 के 128GB बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 16 Pro की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। इसके टॉप iPhone 16 Pro MAX फोन की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है।
अगर आप कम से कम कीमत में नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो US आपके बेस्ट मार्केट साबित हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर अगर आप ज्यादा से ज्यादा कीमत में नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पाकिस्तान मार्केट आपके लिए ही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language