comscore
14 Sep, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

iPhone 15 या iPhone 14? जानें किसे खरीदना फायदे का सौदा

IPhone 15 को कल हुए एप्पल इवेंट में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने की नए फीचर्स के साथ पेश किया है, जो आईफोन 14 में नहीं मिलते हैं। दोनों फोन्स के बीच अंतर को जानने के लिए यहां पढ़ें।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 13, 2023, 11:58 AM IST

iPhone 15 Vs iPhoen 14
iPhone 15 Vs iPhoen 14

Story Highlights

  • iPhone 15 को कई बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है।
  • कंपनी ने इसे नए कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है।
  • दोनों फोन्स की कीमत में भी काफी अंतर है।

iPhone 15 Vs iPhone 14: आईफोन 15 सीरीज को कल हुए Apple इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज के तहत कंपनी चार फोन्स iPhone 15, iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लाई है। एप्पल ने इस बार कई नए फीचर्स के साथ आईफोन्स पेश किए हैं, जिसमें सबसे बड़ा अपडेट USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और कैमरा सेटअप में दिया गया है। इसके अलावा भी सीरीज में कई नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, अगर आपको कन्फ्यूजन है कि आपके लिए आईफोन 15 या फिर आईफोन 14 में से कौन सा बेस्ट ऑप्शन है तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां इन दोनों के बीच अंतर बताया गया है।

iPhone 15 Vs iPhone 14

डिस्प्ले में हुआ कितना बदलाव?

सबसे पहले हम दोनों आईफोन की डिस्प्ले की बात करते हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2532 x 1170 और पीक ब्राइटनेट 1200 nits तक है।

वहीं, iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिल रहा है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2556×1179 और पीक ब्राइटनेस 2,000 nits तक है।

दोनों फोन्स के डिस्प्ले साइज और टाइप में कोई अंतर नहीं है। हालांकि, आईफोन 15 में 14 के मुकाबले लगभग दोगुना ब्राइटन स्क्रीन मिल रही है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

iPhone 15 में 5 कोर GPU के साथ A16 Bionic चिप मिलता है। इसमें कंपनी ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 दिया है। वहीं, पुराने आईफोन में 5 कोर GPU के साथ A15 Bionic चिप दिया गया है। आईफोन 14 में iOS 16 मिलता है। हालांकि, कंपनी इस फोन में नया OS सपोर्ट देगी।

स्टोरेज के मामले में कितना है अलग?

आईफोन यूजर्स के लिए स्टोरेज एक बड़ी समस्या है। Apple ने iPhone 15 को भी आईफोन 14 के समान तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 256GB स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 512GB स्टोरेज दिया है। स्टोरेज के मामले में दोनों फोन्स में कोई अंतर नहीं है।

कैमरा सेटअप है अलग

कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आईफोन 15 के बैक साइड में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जो 2X ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो सपोर्ट मिल के साथ आया है। सेल्फी के लिए फोन OIS सोपर्ट के साथ 12MP कैमरे से लैस है।

आईफोन 14 में 12MP + 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन 12MP कैमरे से लैस है।

चार्जिंग के लिए मिल रहा नया पोर्ट

आईफोन 15 की बैटरी 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। वहीं, iPhone 14 में 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। 15 में USB Type-C पोर्ट मिल रहा है, जो कि फोन का सबसे बड़ा अपडेट है।

अन्य अंतर की बात करें तो आईफोन 15 को Dynamic Island फीचर के साथ लाया गया है, जो आईफोन 14 में नहीं मिलता है।

कीमत में कितना है अंतर?

आईफोन 15 के बेस वेरिएंट को कंपनी ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, अब कीमत कम होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर आईफोन 14 फोन 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है।

दोनों आईफोन्स के बीच बड़ा अंतर कैमरा सेटअप, चिप, चार्जिंग पोर्ट और ऑपरेटिंग सिस्टम में देखने को मिल रहा है। कीमत में 10 हजार का अंतर है। कीमत को देखें तो लोगों को कम अंतर में 48MP कैमरा जैसा बड़ा अपडेट आईफोन 15 में मिल रहा है, जो इसे iPhone 14 से दमदार बना रहा है। अब आप अपनी जरूरत के अनुसार, फीचर्स और कीमत देखकर कोई भी फोन खरीद सकते हैं।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language