Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 27, 2023, 02:26 PM (IST)
Apple इस साल अपनी iPhone 15 सीरीज के मॉडल को लॉन्च करेगी। इस सीरीज का टॉप मॉडल iPhone 15 Pro Max होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का एक तथाकथित 3-D Model सामने आया है। इस मॉडल को देखकर लगता है कि यह मोटे साइज में लॉन्च होगा और इसमें इस बार एक भी फिजिकल बटन का इस्तेमाल किया गया है। इस मॉडल की जानकारी टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने शेयर किए हैं। फोटो देखकर पता चलता है कि इसमें छोटे लेकिन मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया गया है। और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें
पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इसमें iPhone 15 Pro Max स्मतार्टफोन में 2,500 nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा। ऐप्पल इसके लिए सैमसंग के पैनल का इस्तेमाल किया गया है। बीते महीने इस स्मार्टफोन के बारे में एक जानकारी सामने आई थी कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फोल्डिंग जूम कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: भारत में इतनी होगी iPhone 18 की कीमत! फैन्स को लगा झटका, लॉन्च टाइमलाइन-स्पेक्स सब हुए लीक
बीते साल की तरह इस साल भी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस बार कंपनी सभी हैंडसेट में apple dynamic island नॉच का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें नॉच पर कुछ विजेट्स मिलते हैं, जो म्यूजिक कंट्रोल से लेकर कई दूसरी खूबियां देखने को मिलेंगे। और पढें: Apple iPhone Air की कीमत में आई गिरावट, जानें कहां मिल रहा है इतना सस्ता
Exclusive:iPhone 15 Pro Max(or iPhone 15 Ultra),Rendering based on CAD.
Compared with 14ProMax,bezel is narrower,but thicker.
Titanium alloy middle frame with frosted process, Type-C ,No physical button design. pic.twitter.com/d4fLOeqWSu— Ice universe (@UniverseIce) February 25, 2023
पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस बार कंपनी डिजाइन को लेकर बहुत ज्यादा बदलाव करने के प्लान में नहीं है। लेकिन कैमरा सेंसर का साइज बड़ा किया जा सकता है, जिससे पता चलता है कि आईफोन 14 सीरीज की तुलना में आगे दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
बताते चलें कि आईफोन के कैमरा क्वालिटी काफी उम्दा होती है और यूजर्स के बीच में यह काफी लोकप्रिय भी है। हालांकि अभी तक कंपनी ने 48MP से ऊपर का सेंसर इस्तेमाल नहीं किया है। वहीं, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हैंडसेट में 200MP का कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। हाल ही में Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जा चुका है।