comscore

iPhone 15 Pro Max का लुक आया सामने, इसमें नहीं होगा फिजिकल बटन

Apple iPhone 15 Pro Max स्मतार्टफोन में 2,500 nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा। ऐप्पल इसके लिए सैमसंग के पैनल का इस्तेमाल किया गया है। Apple iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल में dynamic island नॉच का इस्तेमाल किया जाएगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 27, 2023, 02:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 Pro Max में कोई भी बटन नहीं मिलेगा।
  • Apple iPhone 15 Pro Max में होगा बेहतर कैमरा सेटअप।
  • आईफोन 15 सीरीज में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple इस साल अपनी iPhone 15 सीरीज के मॉडल को लॉन्च करेगी। इस सीरीज का टॉप मॉडल iPhone 15 Pro Max होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का एक तथाकथित 3-D Model सामने आया है। इस मॉडल को देखकर लगता है कि यह मोटे साइज में लॉन्च होगा और इसमें इस बार एक भी फिजिकल बटन का इस्तेमाल किया गया है। इस मॉडल की जानकारी टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने शेयर किए हैं। फोटो देखकर पता चलता है कि इसमें छोटे लेकिन मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया गया है। news और पढें: iPhone 18 में मिलेंगे iPhone 17 Pro जैसे फीचर्स? 8GB RAM नहीं 12GB RAM के साथ देगा दस्तक!

पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इसमें iPhone 15 Pro Max स्मतार्टफोन में 2,500 nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा। ऐप्पल इसके लिए सैमसंग के पैनल का इस्तेमाल किया गया है। बीते महीने इस स्मार्टफोन के बारे में एक जानकारी सामने आई थी कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फोल्डिंग जूम कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। news और पढें: iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत

iPhone 15 सीरीज में लॉन्च होंगे ये फोन

बीते साल की तरह इस साल भी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस बार कंपनी सभी हैंडसेट में apple dynamic island नॉच का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें नॉच पर कुछ विजेट्स मिलते हैं, जो म्यूजिक कंट्रोल से लेकर कई दूसरी खूबियां देखने को मिलेंगे।

टिप्स्टर ने शेयर किए ये फोटो

 

आईफोन 15 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा

पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस बार कंपनी डिजाइन को लेकर बहुत ज्यादा बदलाव करने के प्लान में नहीं है। लेकिन कैमरा सेंसर का साइज बड़ा किया जा सकता है, जिससे पता चलता है कि आईफोन 14 सीरीज की तुलना में आगे दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

बताते चलें कि आईफोन के कैमरा क्वालिटी काफी उम्दा होती है और यूजर्स के बीच में यह काफी लोकप्रिय भी है। हालांकि अभी तक कंपनी ने 48MP से ऊपर का सेंसर इस्तेमाल नहीं किया है। वहीं, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हैंडसेट में 200MP का कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। हाल ही में Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जा चुका है।