comscore

iPhone 15 Pro Max के लिए करना होगा इंतजार! इस कारण तीन-चार हफ्ते टली लॉन्चिंग

IPhone 15 Pro Max के लिए लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी सितंबर में पहले सरीजी के तीन मॉडल्स को लॉन्च करेगी। उसके तीन-चार हफ्ते बाद प्रो मैक्स मॉडल के लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 23, 2023, 03:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 Series 12 सितंबर को लॉन्च हो सकती है।
  • सीरीज के टॉप मॉडल प्रो मैक्स की लॉन्चिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • कंपनी ने अभी आईफोन 15 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी अगले महीने यानी सिंतबर में नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज को पेश कर सकती है। Apple की इस सीरीज के तहत चार मॉडल आ सकते हैं। इसमें एक अल्ट्रा वेरिएंट भी शामिल है। सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी अगले हफ्ते से इनकी शिपिंग शुरू कर देगी। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अपकमिंग सीरीज के हाई-एंड मॉडल iPhone 15 Pro Max की लॉन्चिंग को कुछ हफ्तों के लिए टाला जा सकती है। आइये, इसके पीछे का कारण जानते हैं। news और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट

iPhone 15 Pro Max की लॉन्चिंग टली

9to5Mac की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो iPhone 15 Pro Max की लॉन्चिंग को तीन-चार हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। लॉन्चिंग में देरी का कारण Sony को बताया जा रहा है, क्योंकि योनी इस फोन में यूज होने वाले कैमरा कम्पोनेंट का सप्लायर है। रिपोर्ट की मानें तो शायद सोनी प्रो मैक्स के लिए इमेज सेंसर समय पर तैयार नहीं कर पाए। इसका सीधा असर प्रो मैक्स की शिपिंग पर पड़ेगा और वह सीरीज के अन्य मॉडल्स के साथ शिप नहीं हो पाएगा। इस वजह से इसकी लॉन्चिंग भी आगे बढ़ सकती है। news और पढें: UFO डिजाइन के साथ आई iPhone 15 Pro सीरीज, लाखों है कीमत

Apple iPhone 15 Pro Max को बेहतरीन कैमरा अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकेगा। इसमें ऑप्टिकल जूम के साथ पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus अल्ट्रा वाइड और वाइड एंगल सेंसर के साथ लॉन्च होगा।

कब लॉन्च होगी सीरीज?

लीक रिपोर्ट के अनुसार, Apple 12 सितंबर को नई सीरीज पेश कर सकती है। 15 सितंबर से फोन्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus की डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, iPhone 15 Pro Max की लॉन्चिंग को तीन-चार हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। अभी कंपनी ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

सीरीज के खास फीचर्स

फीचर्स को लेकर भी अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस सीरीज के फोन्स में कंपनी की नई A17 Bionic चिप मिलने की उम्मीद है। फोन में USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है।

सीरीज के चारों मॉडल्स में पांच होल कटआउट मिल सकता है। कंपनी आगे आने वाले समय में iPhone 15 Series की लॉन्च डेट के साथ-साथ फीचर्स के बारे में डिटेल शेयर कर सकती है।