
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
iPhone 15 Pro Max की कीमत समेत सभी मुख्य फीचर्स लीक हो गए हैं। अगले महीने आयोजित होने वाले Apple Event में इस प्रीमियम iPhone को लॉन्च किया जाएगा। पहले भी एप्पल के इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। नई लीक में iPhone 15 Pro Max की बैटरी, चार्जिंग, कैमरा के साथ-साथ फ्रेम डिजाइन आदि के बारे में डिटेल सामने आई है। इस फोन में स्पेशल पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। साथ ही, यह USB Type C 35W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। एप्पल का इवेंट अगले महीने यानी सितंबर में पेश किया जा सकता है।
iPhone 15 Pro Max की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में एंथनी (@TheGalox_) नाम के यूजर ने अपने X (Twitter) हैंडल से जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max में एक पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह यह USB Type C के साथ आएगा। इसमें लेटेस्ट A17 Bionic चिप दिया जाएगा। यह आईफोन 35W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा और इसमें 4,852mAh की बैटरी मिलेगी। iPhone 15 Pro Max में ऐक्शन बटन के साथ-साथ टाइटैनियम फ्रेम बॉडी मिलेगी।
iPhone 15 Pro Max | What’s new
iPhone 15 Pro: लाख रुपये खर्च करके भी यूजर्स पीट रहे माथा, नए आईफोन में आई ढेरों दिक्कतेंयहां भी पढ़ें• Periscope telephoto camera
• USB-C
• A17 processor
• 35w charging
• Action button
• Titanium frame
• 4,852mah battery$1299 alleged base price pic.twitter.com/o4frENYdpP
— Anthony (@TheGalox_) August 21, 2023
टिप्स्टर के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max के बेस मॉडल की कीमत 1299 डॉलर यानी करीब 1,07,963 रुपये हो सकती है। इस iPhone को 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इस बार iPhone के प्रो मॉडल्स में 6GB RAM दिए जाने की संभावना है।
iPhone 15 Pro Max में पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। इस iPhone में पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें वेरिएबल जूम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा एप्पल अपनी अपकमिंग iPhone 15 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को भी जोड़ सकता है। यह सीरीज हेल्थ ऐप के साथ आएगी, जिसमें इंटिग्रेटेड प्रॉक्सीमिटी सेंसर मिल सकता है। iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का Super Ratina XDR डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language