comscore

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max लॉन्च, A17 Pro Bionic चिप समेत कई जबरदस्त फीचर्स

Apple ने नए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बाजार में उतार दिया है। ये दोनों डिवाइसेज पिछले साल आए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को रिप्लेस करेंगे।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 12, 2023, 11:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 Pro, Pro Max से पर्दा उठ गया है।
  • एप्पल के ये अब तक के सबसे दमदार आईफोन हैं।
  • ये 3nm A17 Pro चिपसेट प्रोसेसर और दमदार कैमरा के साथ लॉन्च हुए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Event 2023 में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हो गए हैं। एप्पल ने अपने इन दोनों डिवाइसेज को पिछले साल हुए मॉडल जैसा ही रखा है। इसके डिजाइन में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। हालांकि, नए डिवाइसेज में कई हार्डवेयर अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे, जिनमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट, कैमरा अपग्रेड्स आदि शामिल हैं। इस इवेंट में एप्पल ने नई Watch 9 Series और Watch Ultra 2 को भी पेश किया है। आइए, जानते हैं नए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर्स के बारे में… news और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट

iPhone 15 Pro/iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। एप्पल के ये दोनों डिवाइसेज नए 3nm A17 Pro Bionic प्रोसेसर पर काम करते हैं। इन दोनों डिवाइसेज 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करते हैं। news और पढें: iPhone के बैक-पैनल में दिख रहा ब्लैक डॉट नहीं है कैमरा, जानें इसकी सच्चाई

iPhone 15 Pro के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में में 48MP का 7P लेंस वाला कैमरा, 12MP का 6P लेंस वाला कैमरा और 12MP का 6P लेंस वाला कैमरा दिया गया है। वहीं, iPhone 15 Pro Max के बैक में भी ट्रिपल कैमरा मिलता है। इसके कैमरा में Photonic इंजन दिया गया है, जो ली गई तस्वीर को इन्हांस कर देता है। ये दोनों डिवाइसेज डुअल OIS सेंसर को सपोर्ट करते हैंऔर इनमें 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है।

एप्पल ने इसके RAM की डिटेल शेयर नहीं की है। हाल में लीक जानकारी के मुताबिक, ये दोनों डिवाइसेज 8GB LPDDR5 RAM के साथ आते हैं और iPhone 15 Pro में 128GB/256GB/512GB/1TB  का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। वहीं, iPhone 15 Pro Max में 256GB/512GB/1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पिछले मॉडल्स के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी। ये दोनों फोन USB Type C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग सपोर्ट मिलते हैं। साथ ही, ये फोन वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं। फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और e-SIM जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह iOS 17 पर काम करता है।

कितनी है कीमत?

iPhone 15 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (लगभग 82,835 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य तीनों वेरिएंट्स क्रमश: 1099 डॉलर (लगभग 91,113 रुपये), 1299 डॉलर (लगभग 1.07 लाख रुपये) और 1499 डॉलर (1.24 लाख रुपये) है।

iPhone 15 Pro Max के बेस वेरिएंट की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 99,426 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 1299 डॉलर (लगभग 1.07 लाख रुपये) और 1499 डॉलर (लगभग 1.27 लाख रुपये) में आते हैं।