comscore

iPhone 15 हुआ लॉन्च, तो Google पर इतना ज्यादा सर्च होने लगा Sale iPhone

IPhone 15 से जुड़ी दिलचस्प खबर आई है। यूके में इस फोन के लॉन्च के बाद Google पर सबसे ज्यादा 'सेल आईफोन' सर्च किया गया। यह आंकड़ा 370 प्रतिशत तक बढ़ गया।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 15, 2023, 10:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 लॉन्च हो गया है।
  • इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।
  • फोन के लॉन्च के बाद Google पर सबसे ज्यादा 'सेल आईफोन' सर्च किया गया।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 का क्रेज लोगों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। गूगल (Google) पर भी इस डिवाइस को लगातार सर्च किया जा रहा है। इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला कि आईफोन 15 के लॉन्च के तुरंत बाद यूके में ‘सेल आईफोन’ टर्म को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस टर्म की ऑनलाइन सर्च का आंकड़ा 370 प्रतिशत तक बढ़ गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रिपोर्ट नो डिपॉजिट डॉट गाइड की है और उनके टेक एक्सपर्ट्स ने पिछले कुछ दिनों में गूगल सर्च डेटा को एनालिस करके यह निष्कर्ष निकाला है। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

नो डिपॉजिट डॉट गाइड के प्रवक्ता इयान हार्पर ने कहा कि अगर आप अपने वर्तमान आईफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं या नई जेनरेशन से जुड़ना चाहते हैं, तो एप्पल की ट्रेड-इन स्कीम आपके लिए एक बेहतकीन ऑप्शन साबित होगी। हमें उम्मीद है कि यह अगले कुछ महीनों में एक पॉपुलर सर्विस बनकर उभरेगी। उन्होंने आगे कहा कि गूगल सर्च में वृद्धि के मामले में, ईबे जैसी किसी जगह पर सेलिंग की तुलना में सर्विस के इस्तेमाल को देखना दिलचस्प होगा। news और पढें: Diwali 2025: iPhone 16, iPhone 15 और iPhone Air की कीमतें हुई धड़ाम, Amazon लाया नए Offers

iPhone 15

आईफोन 15 को इस हफ्ते 12 सितंबर को लॉन्च किया गया था। इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है। फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस डिवाइस में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जिसपर Ceramic Shield लगी है। इसमें Dynamic Island दिया गया है, जो पहले केवल प्रो वेरिएंट्स में मिलता था। इसकी स्क्रीन 2000 पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

स्मूथ वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में A16 Bionic चिप दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

iPhone 14 की डिटेल

इससे पहले एप्पल ने पिछले साल iPhone 14 को लॉन्च किया था। आईफोन 15 के आने के बाद अब इस फोन की कीमत कम हो गई है। इसे 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।