
Infinix जल्द ही अपने कई डिवाइसेज को लॉन्च करने वाला है। भारत में कंपनी अगले महीने 8 दिसंबर को Smart 8HD बजट फोन पेश करेगी। वहीं, कंपनी अपने मिड बजट फोन Note 40 Pro को भी अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। हाल ही में इसे FCC, Google Play Console और ब्लूटूथ SIG पर स्पॉट किया गया है, जहां फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। यही नहीं, कंपनी की अपकमिंग Hot 40 बजट सीरीज को भी कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। इनफिनिक्स के ये सभी फोन आने वाले कुछ सप्ताह में अलग-अलग बाजारों में लॉन्च किए जा सकते हैं।
Infinix Note 40 Pro को हाल में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस फोन को मॉडल नंबर X6850 के नाम से लिस्ट किया गया है। फोन में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के किसी अन्य फीचर की फिलहाल जानकारी अभी रिवील नहीं हुई है। इसे Infinix Note 30 के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर उतारा जाएगा।
इस साल लॉन्च हुए Note 30 में बायपास चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन 68W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। अपकमिंग Note 40 Pro में भी फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन के प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले आदि फीचर में भी ऐसे ही अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।
Infinix Hot 40 सीरीज की बात करें तो इसमें Hot 40i, Hot 40 और Hot 40 Pro पेश किए जा सकते हैं। ये फोन Unisoc T606, MediaTek Helio G88 और Helio G99 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। Hot 40i में HD+ डिस्प्ले और 4GB RAM, जबकि अन्य दोनों फोन में FHD+ डिस्प्ले के साथ 8GB RAM मिल सकता है। ये फोन Android 13 पर बेस्ड XOS के साथ आएंगे। इन डिवाइसेज की कीमत 15,000 रुपये की रेंज में हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language